ऊर्जा मंत्री के गृह जिला मे गरजे कुलदीप खरवाड़ा- ddnewsportal.com
 
                                ऊर्जा मंत्री के गृह जिला मे गरजे कुलदीप खरवाड़ा
एम्पलायज युनियन के प्रदेश अध्यक्ष की दो टूक; आउटसोर्स कर्मियों को पाॅलिसी नही बनी तो करेंगे कड़ा विरोध
बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद एम्पलायज युनियन के तेवर कड़े हो गये है। शुक्रवार को उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के गृह जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन मे आउटसोर्स कर्मचारियों के जिला स्तरीय सम्मैलन मे एम्पलायज युनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है। आउटसोर्स कर्मचारियों

के हितों के लिए ऊर्जा मंत्री के गृह जिले मे एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा गरजे। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधक आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर करने के आर्डर वापस नहीं लेता तो युनियन इसका कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कि वर्षो से कर्मी बिजली बोर्ड मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनके लिए पाॅलिसी बनाने की बजाय निकालने का प्रयास हो रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा ताकि आउटसोर्स कर्मचारियों को न्याय मिल सके। इस दौरान सिरमौर जिला इकाई अध्यक्ष अंकुश शर्मा भी मौजूद रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    