शिलाई: मानचित्र निर्माण गतिविधि में प्रथम अनिशा एवं यश ठाकुर रहे अव्वल, शिलाई कॉलेज में भूगोल विभाग का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: मानचित्र निर्माण गतिविधि में प्रथम अनिशा एवं यश ठाकुर रहे अव्वल, शिलाई कॉलेज में भूगोल विभाग का आयोजन  ddnewsportal.com

शिलाई: मानचित्र निर्माण गतिविधि में प्रथम अनिशा एवं यश ठाकुर रहे अव्वल, शिलाई कॉलेज में भूगोल विभाग का आयोजन

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई मे भूगोल विभाग द्वारा 'भारतीय मानचित्र निर्माण' की गतिविधि को आयोजित किया गया, जिसमें बीoएo, बीoकॉम एव्ं एमo एo मे पड़ने वाले लगभग 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मानचित्र निर्माण गतिविधि मे प्रथम स्थान पर अनिशा एवं यश ठाकुर बीoएo तृतीय एव्ं प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर  आयुष एवं अनुराग शर्मा  बीo एo तृतीय एव्ं प्रथम वर्ष  एव्ं  तृतीय स्थान पर सरिता एव्ं पूजा बीo एo तृतीय वर्ष के विद्यार्थी रहे। भूगोल विभाग के सहायक आचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि इस गतिविधि के द्वारा विद्यार्थियों मे मानचित्र बनाने के कौशल के साथ साथ भारत के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त हुआ।