Paonta Sahib: MC पाँवटा साहिब की निर्वाचक नामावली तैयार, तीन सरकारी कार्यालयों में 17 अक्तूबर तक जनता कर सकती है निरीक्षण: एसडीएम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निर्वाचक नामावली तैयार, तीन सरकारी कार्यालयों में 17 अक्तूबर तक जनता कर सकती है निरीक्षण: एसडीएम
पाँवटा साहिब नगर परिषद के 13 वार्ड के लिए मतदाता सूची तैयार हो चुकी है। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका परिषद पाँवटा साहिब के वार्ड संख्या 01 से 13 तक की निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गई है। यह नामावली हिमाचल प्रदेश नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 2015 के अनुसार तैयार की गई है।
नामावली का निरीक्षण उपमंडलाधिकारी (ना०) पांवटा साहिब, नगर पालिका तथा तहसीलदार दफ़्तर के कार्यालय में कार्यालय समय में किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को नामावली में सम्मिलन या विलोपन पर कोई आपत्ति या दावा प्रस्तुत करना हो, तो वह निर्धारित प्रारूप में 08 अक्तूबर से 17 अक्तूबर 2025 तक कार्यालय समय के दौरान प्रस्तुत कर सकता है।
एसडीएम ने कहा कि दावे या आपत्तियां उपमंडलाधिकारी (ना०) पांवटा साहिब को व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं।