कफोटा: मिस्त्री की बेटी रही कफोटा स्कूल टाॅपर, 92% अंक हासिल करने वाली छात्रा मनीषा का है ये लक्ष्य... ddnewsportal.com

कफोटा: मिस्त्री की बेटी रही कफोटा स्कूल टाॅपर, 92% अंक हासिल करने वाली छात्रा मनीषा का है ये लक्ष्य... ddnewsportal.com

कफोटा: मिस्त्री की बेटी रही कफोटा स्कूल टाॅपर, 92% अंक हासिल करने वाली छात्रा मनीषा का है ये लक्ष्य...

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मनीषा ने जमा दो की परीक्षा में 92 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल कर शिक्षकों और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। छात्रा मनीषा ने 12वीं कक्षा आर्ट्स में  500 में से 460 अंक प्राप्त किए हैं। मनीषा के पिता का नाम कंठीराम चौहान व माता का नाम नीमा देवी है। मनीषा एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। मनीषा के पिता मिस्त्री का काम करते हैं। बेटी के 12वीं कक्षा में कफोटा

स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। मनीषा कफोटा के खजूरी उपगांव की रहने वाली है। इस सफलता के बाद जान पहचान के लोगों सहित सोशल मीडिया पर भी लोग बधाइयां दे रहे हैं।
उधर, मनीषा ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। इस सफलता का श्रेय मनीषा ने अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।