Sirmour: नौहराधार विद्यालय में आयोजित हुआ परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर ddnewsportal.com

Sirmour: नौहराधार विद्यालय में आयोजित हुआ परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहराधार में विद्यार्थियों के लिए परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया। इस शिविर में विद्यालय के दस जमा एक तथा दस जमा दो कक्षाओं के 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परामर्श एवं मार्गदर्शन क्लब प्रभारी अस्मिता रावत ने बताया कि राजकीय इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे इसी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रजत ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा के समाधान का प्रयास किया।
विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि यह विद्यालय प्रयास कर रहा हैं कि समाज सेवा में समर्पित इसी विद्यालय की पूर्व प्रतिभाओं को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से विद्यार्थियों के साथ रूबरू करवाया जाए ताकि इस दुरस्त क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल सके। इस से पूर्व भी विद्यालय के प्रशासनिक, राजस्व एवं वन विभाग आदि में प्रशासनिक दायित्व निभा रहे पूर्व
विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों तक अपने प्रेरक संदेश पहुंचाए है। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता मधु पुंडीर, रामलाल ठाकुर, ब्रह्मानंद शर्मा, सुरेश कुमार, अशोक शर्मा, अजय चौहान, लाजवंती चौहान, सविता चौहान, सोनिया कौशल, गुरदेवी, सुशील कुमार, शिवानंद शर्मा, अनिल दत्त शर्मा, शुक्लंतला देवी आदि स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।