Paonta Sahib: रोटरी क्लब का जॉन लेवल का लर्निंग सेमिनार, नये सदस्यों को बताई कार्यशैली ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब का जॉन लेवल का लर्निंग सेमिनार, नये सदस्यों को बताई कार्यशैली  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब का जॉन लेवल का लर्निंग सेमिनार, नये सदस्यों को बताई कार्यशैली

रोटरी क्लब का जॉन लेवल का लर्निंग सेमिनार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गोंदपुर के हाल में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी जॉन के रोटरी सदस्यों ने भाग लिया। नाहन क्लब के सदस्य ने भी भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता अंशुल गोयल अध्यक्ष रोटरी क्लब पाँवटा

साहिब और शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव की अध्यक्षता में हुई। इसमें  सदस्यों को रोटरी के बारे में बताया गया कि रोटरी की सदस्य कैसे मिलती है, रोटरी का कार्य कैसे किया जाता है, इसके बारे में सभी सदस्यों को जो नए सदस्य ज्वाइन होता हैं, रोटरी में उनको इस बारे में बताया जाता है। रोटेरियन तरुण भाटिया पास्ट असिस्टेंट गवर्नर, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, एनपीएस सहोता,

असिस्टेंट गवर्नर राकेश रेहल, शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, सुनीता शर्मा फर्स्ट लेडी प्रेसिडेंट, रिपुदमन कालरा आदि ने रोटरी के नये सदस्यों को रोटरी के कार्य के बारे में जानकारी दी।