Paonta Sahib: दु:खद- यमुना नदी में डूबे शिलाई के तीन युवक, रैस्क्यू व सर्च ऑपरेशन जारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: दु:खद- यमुना नदी में डूबे शिलाई के तीन युवक, रैस्क्यू व सर्च ऑपरेशन जारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: दु:खद- यमुना नदी में डूबे शिलाई के तीन युवक, रैस्क्यू व सर्च ऑपरेशन जारी...

पाँवटा साहिब में यमुना घाट पर नदी में तीन युवकों के डूबने की सूचना है। तीनों युवक शिलाई क्षेत्र के ग्वाली गांव के बताए जा रहे है। तीनों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है। प्रशासन ने सूचना के बाद रैस्क्यू व सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। स्थानीय गोताखोर तलाश में जुट गए है जबकि एनडीआरएफ/एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौके पर डटे हुए है। 

मिली जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब में आज दोपहर को यमुना नदी में एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ तीन युवक डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब युवक देव स्नान के लिए नदी के किनारे गए थे। इस दौरान एक युवक नहाने उतर गया और तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। उसे डूबता देख दो अन्य युवा उसे बचाने को नदी में उतर गए। लेकिन वह भी तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और NDRF को सूचित कर दिया गया है। स्थानीय गोताखोर के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और गोताखोरों की टीम लापता व्यक्तियों की तलाश में लगी हुई है। उधर, प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।