Paonta Sahib: अग्निशमन केंद्र पाँवटा मना रहा सुरक्षा सप्ताह ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: अग्निशमन केंद्र पाँवटा मना रहा सुरक्षा सप्ताह
विभिन्न स्थानों पर माॅक ड्रिल का आयोजन, सनफार्मा कंपनी में भी बताए सुरक्षा के उपाय
राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्निशमन केन्द्र पांवटा साहिब में भी विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को आपदा के समय सुरक्षित रहने के तरीके बताए जा रहे है। इंचार्ज अग्नि शमन केन्द्र पांवटा साहिब विनोद कुमार ने

जानकारी देते हुए बताया कि 14 अपैल 1944 को मुंबई में मालवाहक जहाज मे लगी आग को बुझाते समय शहीद हुए 66 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए यह सप्ताह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय अधोसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में

जागरूकता माॅक ड्रिल का जगह जगह आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पाँवटा साहिब की सन फार्मा कंपनी में माॅक ड्रिल के माध्यम से आपदा के समय बचाव के तरीके बताए गये। इसमे

विशेष रूप से आगजनी के दौरान आग पर काबू करना और स्वयं तथा अन्य को सुरक्षित करने के बारे में बताया गया।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    