पड़ोस: बैसाखी उत्सव में फुटओवरब्रिज गिरने से कई घायल ddnewsportal.com
 
                                यहां बैसाखी उत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा
फुटओवरब्रिज गिरने से कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य में बैसाखी उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा होने का समाचार मिला है। इस हादसे कई लोग

घायल हुआ है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान एक बड़ा

हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक फुटओवरब्रिज गिर गया जिसमें कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना के

दौरान 6 लोग घायल हो गए। उधमपुर के एस.एस.पी डॉ विनोद ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस व अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हालाँकि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    