Paonta Sahib: भारी बारिश ने डूबा दी किसानों की मेहनत, धान की तैयार फसल तबाह, भाकियू ने उठाई ये माँग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारी बारिश ने डूबा दी किसानों की मेहनत, धान की तैयार फसल तबाह, भाकियू ने उठाई ये माँग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारी बारिश ने डूबा दी किसानों की मेहनत, धान की तैयार फसल तबाह, भाकियू ने उठाई ये माँग...

लगातार तीन दिन से हो रही गैर-मौसमी भारी बरसात ने कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारतीय किसान यूनियन पाँवटा साहिब ने किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने जारी प्रेस बयान में कहा कि पाँवटा साहिब में धान की फसल पूर्ण रूप से पक कर तैयार हो चुकी है और कई दिनों से हो रही बरसात से किसानों की धान की फसल खराब होने लगी है। पाँवटा साहिब के कई गांव में धान की फसल में पानी भर जाने के कारण फसल सड़ने लगी है। किसानो ने फसल को तैयार करने में काफ़ी मेहनत और पैसा खर्च कर रखा है लेकिन अब खराब हो रही फसल किसानो से देखी नहीं जा रही है। कई किसानों ने बैंक से क़र्ज़ लेकर फसल पर खर्च कर रखा और कई किसानो ने इस फसल को बेच कर अपनी बेटियों कि शादी करनी थी। इस बरसात ने सब कुछ बरबाद कर दिया है।

पाँवटा साहिब के किसान यह माँग करते है कि जिन किसान ने फसल को तैयार करने के लिए फसली कर्ज लिया है वह कर्ज माफ होना चाहिए और किसनो को नुकसान का उचित मुआवजा जल्द मिलना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन भी सरकार सरकार से माँग करती है कि जल्द किसानों के फसली कर्ज माफ किए जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। गांव मिस्सरवाला के किसान महबूब अली, जूना मोहम्मद, गांव क्यारदा जगदीश चंद, मुल्कराज, नरेश शर्मा, जगतपुर से दाताराम, गांव कुंडियों से संगत सिंह, हरजीत सिंह, बूटा सिंह, गांव बहराल से महिमा सिंह, प्रदीप सिंह, रणबीर सिंह आदि किसानो ने बताया कि उनकी फसल पूर्ण रूप से पक कर तैयार हो गई थी लेकिन भारी बरसात से खराब हो रही है।