Paonta Sahib: पाँवटा साहिब म*र्डर मामला- किसकी शह पर इतनी हिम्मत! दो आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्तार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब म*र्डर मामला- किसकी शह पर इतनी हिम्मत! दो आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्तार  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब मर्डर मामला- किसकी शह पर इतनी हिम्मत! दो आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्तार

विपक्ष की चुप्पी भी सवालों के घेरे में, कानून व्यवस्था पर नही निकला एक शब्द भी

पाँवटा साहिब में दिन दहाड़े एक युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने कानून व्यवस्था ही नहीं बल्कि सरकार पर भी सवाल खड़े कर दिए है। सवाल ये भी है कि आखिरकार हरियाणा से हिमाचल आकर इतनी बड़ी वारदात को बिना किसी स्थानीय शह के कैसे अंजाम दिया जा सकता है। कैसे कोई दिन दहाड़े इतनी हिम्मत कर सकता है। इस मामले में विपक्ष की चुप्पी भी आम जनमानस को चुभ रही है। विपक्ष व विधायक की तरफ से 48 घंटे तक भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जो एक और सवाल खड़ा करता है। सूत्रों की माने तो हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस जांच में आरोपियों की काॅल डिटेल को भी खंगाले तो बहुत कुछ सामने आ सकता है। ये पता लग सकता है कि स्थानीय कौन इनके लगातार संपर्क में रहा, क्या किसी लोकल की शह तो नही रही, तभी दिन दहाड़े इतनी बड़ी वारदात दूसरे राज्य में आकर कर दी। ऐसी घटनाएं सरकार की छवि पर भी बट्टा लगाती है इसलिए सरकार को भी इस मामले की तह तक जांच करवानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। 


वहीं, शहर के गणमान्य लोगों का कहना है कि हाल ही में पाँवटा साहिब में नये डीएसपी विजय रघुवंशी ने कार्यभार संभाला है। उनसे उम्मीद है कि वह इस मामले में हर पहलू से जांच करेंगे। काॅल रिकॉर्ड खंगालना भी उनकी प्राथमिकता में हो सकता है। 

उधर, पुलिस मुख्यालय नाहन सिरमौर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक बीते बुधवार को इसरार पुत्र आरिफ गांव व डाकघर कलेसर, तहसील प्रतापनगर, जिला यमुनानगर, हरियाणा ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 05.11.25 को बातापुल से थोड़ा आगे भुपपुर मे आशिक अली व खुर्शीद उर्फ ईनाम पुत्र जाहिद निवासी गाँव कलेसर डा0 व थाना प्रताप नगर जिला यमुनानगर हरियाणा दोनो सगे भाईयो ने आपसी रंजीश के चलते अशरफ अली पुत्र खेरदीन पुत्र मगंलु गांव व डा0 कलेसर थाना व तहसील प्रताप नगर जिला यमुनानगर हरियाणा की हत्या करने की नीयत से जानबुझकर गाड़ी से टक्कर मारी व चोटिल अशरफ अली को गाड़ी से कुचला जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

अमजद अली और इसके उपर भी गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला किया तथा उपरोक्त दोनों सगे भाइयों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया तथा मौका से भाग गए। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी Scorpio A/F  Black Colour को कब्जे में लेकर दोनो आरोपियों आशिक अली व खुर्शीद को गिरफ्तार किया गया है।