Paonta Sahib: श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से, मंदिर समिति का ये आह्वान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से, मंदिर समिति का ये आह्वान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से, मंदिर समिति का ये आह्वान...

पाँवटा साहिब के पातलायों स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर ग्राम पातलियों के प्रांगण में, पौराणिक श्रावण मास के शुभ अवसर पर, जन जन की सुख शांति, जन-जन के कल्याण, जन-जन की भलाई और क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रत्येक वर्ष करवाए जाने वाले श्री शिव महापुराण साप्ताहिक संकीर्तन कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम कल 2 अगस्त दिन शनिवार से लेकर 8 अगस्त दिन शुक्रवार तक बड़ी हर्षोल्लास और धूमधाम सहित आयोजित करवाया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक का होगा। इस वर्ष कथा का गुणगान करने के लिए विशेष तौर पर पहुंचेंगे उत्तर भारत के जाने पहचाने और सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य श्री शुकदेव जी महाराज कुरुक्षेत्र हरियाणा वाले, जो कि अपनी मधुर और आध्यात्मिक वाणी के द्वारा, सुंदर-सुंदर शिव भजनों के द्वारा, सुंदर-सुंदर शिव कथाओं के द्वारा, सुंदर धार्मिक शिव महापुराण वृतांतों के द्वारा। सुंदर-सुंदर शिव पार्वती की धार्मिक कहानियों के द्वारा इत्यादि इत्यादि के माध्यम से श्री शिव महापुराण कथा का संकीर्तन गुणगान बहुत ही धार्मिक भाव के साथ करेंगे।

धार्मिक कार्यक्रम का श्री गणेश करते हुए सर्वप्रथम 2 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे पावन कलश यात्रा मां सरस्वती मंदिर नजदीक तिरुपति मेडिकेयर कंपनी से आरंभ होकर श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर ग्राम पातलियों बड़े ही धूमधाम के साथ पहुंचेगी। कलश यात्रा में भी सभी लोग जरूर शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। कथा संपूर्ण होने की मंगल बेला पर 8 अगस्त दिन शुक्रवार को विशाल भंडारा दोपहर 12:00 बजे बड़े ही धूमधाम के साथ होगा। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष दाताराम चौहान, महासचिव लक्ष्मीचंद अत्रि, कोषाध्यक्ष सुशील कपूर, प्रचार मंत्री विनय कुमार गोयल, सचिव गुरचरण सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष सुभाष जंग, उपाध्यक्ष सरदार बहादुर सिंह, पवित्र सिंह, मोहन सिंह सहोता, सरदार जगदीप सिंह, किशन सिंह, कीर्तन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गोयल, वरिष्ठ सलाहकार सुरजीत कुमार वर्मा, वरिष्ठ संरक्षक राजेंद्र प्रसाद तिवारी, विक्रम सिंह, मनीष राठौर, दया सिंह चौहान, पुनीत कुमार, जवाहर सिंह, एवं प्रचार मंत्री और धार्मिक उद्घोषक, धर्मवीर सिंह राठौर इत्यादि ने सभी शिव भक्तों से इस भव्य विशाल धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंचने की विनम्र प्रार्थना की है। मंदिर समिति ने सभी से यह भी प्रार्थना की है कि कृपया सभी अपने वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें। मंदिर के पास जो बैरियर है बैरियर के ऊपर मंदिर के नजदीक अपने वाहनों को ना लेकर आए। प्रवेश द्वार बैरियर के दाहिने हाथ पर जो बड़ा पार्किंग मैदान है, वहीं पर अपने वाहन मोटरसाइकिल इत्यादि को वहीं पर खड़ा करें। मंदिर समिति ने यह भी अपील की है कि दानी सज्जन दान देने के पश्चात मंदिर समिति की रसीद अवश्य ग्रहण कर लें।