Paonta Sahib: भाजपा मंडल पाँवटा के महामंत्री बने पवन चौधरी ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: भाजपा मंडल पाँवटा के महामंत्री बने पवन चौधरी ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब के प्रधान हितेंद्र कुमार ने सोमवार को मंडल की कार्यकारणी के विस्तार की घोषणा की है। इस कार्यकारिणी में पवन चौधरी को महामंत्री का कार्यभार

दिया गया है। महामंत्री का दायित्व दिए जाने के बाद पवन चौधरी ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, हिमाचल प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, शिमला लोकसभा सीट से सांसद सुरेश कश्यप, शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी, जिला

अध्यक्ष धीरज गुप्ता और मंडल प्रधान हितेंद्र कुमार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पाँवटा साहिब में पार्टी मजबूती के लिए कार्य करेंगे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    