कांग्रेस समर्थित जन प्रतिनिधियों के साथ सरकार कर रही भेद-भाव- सुभाष ddnewsportal.com

कांग्रेस समर्थित जन प्रतिनिधियों के साथ सरकार कर रही भेद-भाव- सुभाष ddnewsportal.com

कांग्रेस समर्थित जन प्रतिनिधियों के साथ सरकार कर रही भेद-भाव 

इंटक जिलाध्यक्ष सिरमौर एवं पांवटा साहिब के पीपलीवाला कांग्रेस जोन अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने लगाए आरोप, सरकार के साढ़े चार साल विफल करार।

कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य और पंचायत प्रधानों के साथ विकास के मामले में प्रदेश की सरकार भेदभाव कर रही है। यह आरोप इंटक जिला अध्यक्ष एवं पीपलीवाला कांग्रेस प्रभारी सुभाष शर्मा ने लगाया है। दरअसल पीपलीवाला कांग्रेस जोन की बैठक पातलियों शिव मंदिर में आयोजित हुई, जिसमें जोन अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस समर्थित

जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत प्रधानों के साथ बजट आबंटन में भेदभाव कर रही है। जिला सिरमौर में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जहां पर कांग्रेस समर्थित पंचायत और जिला परिषद का बजट कहीं और ही खर्च किया जा रहा है। जोन अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि इस समस्या को विभाग जल्द दुरुस्त करें वरना कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल विफल रहा

है। पांवटा साहिब का विकास ठप्प हो गया है। इसके अलावा बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया। तथा बूथ स्तर पर काम करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया। बैठक में पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व विधायक किरनेश जंग, पूर्व प्रधान दाताराम चौहान, परमिंदर सिंह बिट्टू, उपप्रधान गुमान सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान, साबिर अली, इकबाल सिंह, बहादुर सिंह, जमालुद्दीन, राजीव अली, रामेश्वर शर्मा एवं गुरदीप सिंह आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।