Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उठे एरियर सहित शहर के ये मुद्दे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उठे एरियर सहित शहर के ये मुद्दे...
पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे एसोसिएशन के अपने मुद्दों सहित शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में चर्चा हुई कि हिमाचल सरकार ने 1-1-16 से जो एरियर 8-9-22 के संदर्भ में दिया है उसका भी 2/22 से 7-9-22 तक का देय रख लिया है, जो किसी भी अवस्था में तर्कसंगत नहीं है। जो एरियर दिया है उसके दो भाग कर दिये हैं। एक 1/16 से 1/22 व दूसरा 8-9-22 के बाद का। बीच का देय रख लिया है जबकि आदेश 1-1-16 से पूरा देय था।
इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। एसोसिएशन का मानना है कि सरकार दवाइयों की गुणवत्ता के लिए बिलकुल सजग प्रतीत नहीं हो रही। जो दवाइयाँ बाजार में आ रही हैं वें गुणवत्ता में विश्वस्तरीय होने पर ही आनी चाहिए। सरकार इस विषय में सम्बधित तंत्र को कठोर कार्यवाही के लिए कहे तथा इस पर पूर्ण कंट्रोल रक्खे जिससे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
राष्ट्रीय राजमार्गों के मध्य व किनारों पर कांग्रेस घास काफी हो गई है जो काफी हानिकारक है। नगर परिषद को इस विषय में ठोस कार्रवाई वान्छित है। इसी प्रकार वर्षा ऋतु में सड़क व उसके किनारे की सफाई भी आवश्यक है।
यमुना पुल पर पानी निकासी सुराख बन्द होने के कारण गंदा पानी गाडियों से यात्रियों पर आता है तथा पैदल चलना दूभर हो जाता है। शहर में बन्दरों का प्रकोप तो था अब आवारा कुत्तों व पशुओं की समस्या भी विकराल हो गई है।
बैठक में अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया, टी पी सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, बी एस नेगी, वी सी छिब्बर, एन एस सैनी, एम आइ खान, जितेन्द्र दत्त, सतपाल सिंह, एन डी सरीन पी एन गुप्ता, सुधा कालिया जवाहर सिंह पाल, अनिता चड्ढा, के के चड्ढा, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, विजय पाल चौधरी, लखबीर सिंह, आर के अग्रवाल आदि ने भाग लिया।