Paonta Sahib: PWD मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह आयेंगे पाँवटा साहिब, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच को शिमला में दिया आश्वासन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: PWD मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह आयेंगे पाँवटा साहिब, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच को शिमला में दिया आश्वासन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: PWD मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह आयेंगे पाँवटा साहिब, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच को शिमला में दिया आश्वासन 

सत्ता-विपक्ष के नेताओं ने जिम्मेवारी से मोड़ा मुख तो मंच ने उठाया जनता की दिक्कतें सुलझाने का बीड़ा

पाँवटा साहिब में हाल ही में गठित श्री पाँवटा साहिब विकास मंच ने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से उनके शिमला निवास होलीलाॅज में मुलाकात कर पाँवटा साहिब की सड़कों की दशा से उनको अवगत करवाया और क्षेत्र का दौरा करने की माँग की।

मंच का एक प्रतिनिधिमण्डल मंच अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान की अगुवाई में पीडब्ल्युडी मिनिस्टर से मिलने शिमला गया। इस बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि बहुत हर्ष के साथ सूचित करते हैं कि श्री पावंटा साहिब विकास मंच का डेलीगेशन लोक निर्माण मंत्री विक्रमदित्य सिंह से उनके आवास होली लॉज में मिला और उन्होंने हमारे दर्द को बड़े ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने 2 हफ्ते के अंदर आँजभोज आने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया है। मंच की यह बड़ी उपलब्धि है। भाजपा के मित्रों से भी विनम्र अनुरोध है कि कृपया पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनके स्वागत सम्मान में क़ोई कमी न रखें क्योंकि हमारा मंच राजनैतिक विचारधारा से बहुत ऊपर है, इसमें हम सभी विचारों के लोग शामिल हैं।