Paonta Sahib: सालवाला स्कूल का जलवा- जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंची 11 छात्रा खिलाडियों में से 7 छात्राएं स्टेट को सिलेक्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सालवाला स्कूल का जलवा- जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंची 11 छात्रा खिलाडियों में से 7 छात्राएं स्टेट को सिलेक्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सालवाला स्कूल का जलवा- जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंची 11 छात्रा खिलाडियों में से 7 छात्राएं स्टेट को सिलेक्ट

जिला स्तर की छात्राओं की खेल-कूद प्रतियोगिता का बीते दिनों माजरा स्कूल मैदान में समापन हुआ। इसमें पहली बार राजकीय

उच्च विद्यालय सालवाला ने भाग लिया। बड़ी बात ये है कि इसमे स्कूल की बालाओं ने हैंडबॉल में द्वितीय स्थान, जूडो में दो गोल्ड मेडल के साथ तृतीय स्थान तथा कुश्ती में दो गोल्ड के साथ तृतीय

स्थान प्राप्त किया। स्कूल के पीईटी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्कूल से इस प्रतियोगिता में कुल 11 छात्राओं ने भाग लिया जिसमे से 7 छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल मुख्य अध्यापक ने भी छात्रा खिलाड़ियों और उनके कोच पीईटी ओमप्रकाश शर्मा को बधाई और स्टेट के लिए शुभकामनाएँ दी है।