Paonta Sahib: ट्रेडिशनल योग मे कोटड़ी व्यास स्कूल का दमदार प्रदर्शन, अंशिका राज्य स्तर के लिए चयनित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: ट्रेडिशनल योग मे कोटड़ी व्यास स्कूल का दमदार प्रदर्शन, अंशिका राज्य स्तर के लिए चयनित
जिला सिरमौर की अंडर-19 माइनर गेम्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता सराहा स्कूल में 8 अक्तूबर को संपन हुई। जिसमें विकासखंड पाँवटा साहिब के शहीद कमल कांत मेमोरियल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें ऑल ओवर कोटड़ी व्यास स्कूल को दूसरा स्थान जिला में प्राप्त हुआ। वही अंशिका कक्षा दसवीं में
ट्रेडिशनल योग में जिला में प्रथम स्थान हासिल किया। आर्टिस्टिक सिंगल, पेयर रिदमिक सिंगल, पेयर कृतिका और प्रीतिका ने दूसरा, कंचन ने दूसरा व दिव्यांशी व रितिका ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए
तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला में दूसरा स्थान प्राप्त करने में कोटड़ी व्यास के विद्यार्थी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल रहा।
प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व सभी स्टाफ में बने योगा टीम व उनके पेरेंट्स को बधाई दी। उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि योगा टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर में दूसरा स्थान प्राप्त
किया उसके लिए सभी खिलाड़ी व पेरेंट्स बधाई के पात्र है। इस उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह, सुमन, सर्वजीत, मुल्क राज, राजकुमार, इसरा बेगम, स्कूल स्टाफ ज्योति
कुमारी, शशि बाला, किरण, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, बलदेव सिंह, लेक्चर चतर चौहान और उर्मिल शर्मा आदि ने भी इन विद्यार्थियों को विशेष बधाई व स्टेट कंपटीशन के लिए आशीर्वाद
दिया। वहीं पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इन विद्यार्थियों को विशेष बधाई दी है।