Shillai News: शिलाई कॉलेज को गर्ल्स कॉमन रूम अपग्रेडेशन की सौगात, उद्घाटन पर चाय पर चर्चा ddnewsportal.com

Shillai News: शिलाई कॉलेज को गर्ल्स कॉमन रूम अपग्रेडेशन की सौगात, उद्घाटन पर चाय पर चर्चा
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में गर्ल्स कॉमन रूम अपग्रेडेशन का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं के साथ संवाद किया। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा), इक्विटी इनीशिएटिव के अंतर्गत महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम को अपग्रेड किया गया है जिसमें फ्लोरिंग मैट के साथ साथ छात्राओं की सुविधा के लिए कुर्सियां तथा मेज खरीदे गए हैं। छात्राओं के लिए यह सुविधा रूसा से इक्विटी इनिशिएटिव के अंतर्गत प्राप्त फंड के द्वारा की गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने विधिवत शुभारंभ करके छात्राओं को इस सुविधा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को गर्ल्स कॉमन रूम में विभिन्न विषयों पर बैठकर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया। दूरदराज क्षेत्र से छात्राएं इस महाविद्यालय में पहुंचती है इससे उन्हें आराम करने, पढ़ाई करने, खाना खाने जैसी सुविधाएं प्राप्त होगी। इससे पहले महाविद्यालय की सभी छात्रों के लिए "स्वच्छता तथा स्वास्थ्य" और "छात्रों के साथ होने वाले अपराधों से सुरक्षा" नामक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
छात्राओं ने प्राचार्य तथा गर्ल्स कॉमन रूम कमेटी के साथ बैठकर चाय का आनंद लिया और अपनी समस्याएं तथा अन्य विषयों पर प्राचार्य के साथ चर्चा की। इस अवसर पर गर्ल्स कॉमन रूम के इंचार्ज प्रो. रंजना चौहान, गर्ल्स कॉमन रूम कमेटी के सदस्य, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. अजय सिंह, रुसा कोऑर्डिनेटर प्रो. नरेंद्र शर्मा, अधीक्षक ग्रेड वन कामराज चौहान तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।