Paonta Sahib: काॅलेज में संचार, व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार कौशल पर विशेष सत्र का आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: काॅलेज में संचार, व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार कौशल पर विशेष सत्र का आयोजन
श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान के निर्देश पर अंग्रेज़ी विभाग द्वारा इंग्लिश ज़ोन एजुकेशन एंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स के सहयोग से एक दिवसीय विशेष सत्र “संचार, व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार का महत्व” का सफल आयोजन किया गया। सत्र का शुभारंभ अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक दीपा चौहान ने सत्र की शुरुआत विशेष वक्ताओं के स्वागत से किया। इस विशेष सत्र में हरमिंदर सेठी (डायरेक्टर-एकेडमिक्स), सुश्री लता (मार्केटिंग मैनेजर), सुश्री तनु (एग्ज़ीक्यूटिव मैनेजर), सुश्री कृतिका (डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर) मौजूद रहे। सत्र के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संचार कौशल की वर्तमान समय में आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
हरमिंदर सेठी ने स्पष्ट किया कि प्रभावी संचार न केवल पेशेवर जीवन बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी सफलता की कुंजी है। उन्होंने आत्मविश्वास, स्पष्ट अभिव्यक्ति और शारीरिक भाषा को सशक्त व्यक्तित्व निर्माण का आधार बताया। उन्होंने व्यक्तित्व विकास पर छात्रों को संबोधित करते हुए अनुशासन, समय प्रबंधन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को जीवन में सफलता का मूल मंत्र बताया। गया। टीम ने विशेष रूप से IELTS परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह समझाया कि अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता विद्यार्थियों के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोलती है। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों और पेशेवर आचार-व्यवहार से ही विद्यार्थी भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। टीम की अन्य सदस्यों ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए साक्षात्कार की तैयारी, आत्मविश्वास से प्रश्नों का उत्तर देने तथा स्वयं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के व्यावहारिक सुझाव दिए। सत्र को संवादात्मक बनाने हेतु प्रश्नोत्तर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। कई विद्यार्थियों ने कहा कि यह अवसर उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरणा मिली।
डॉ अरुण कुमार दफ़राईक ने अतिथियों का धन्यवाद किया और अंत में सत्र के दौरान बेहतर करने वाले छात्रों जसप्रीत कौर, ऋतिक, मुस्कान, राघव को प्रमाण पत्र बांटे गए। अंग्रेज़ी विभाग ने इंग्लिश ज़ोन एजुकेशन एंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सत्र में विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस सत्र में महाविद्यालय के आई क्यू ए सी से रवीना चौधरी और अंग्रेजी विभाग के छात्रों के अलावा बी ए, एम बी और बीसीए के लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया।