Shillai: काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, यंग स्पीकर्स क्लब का भी सहयोग ddnewsportal.com

Shillai: काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, यंग स्पीकर्स क्लब का भी सहयोग  ddnewsportal.com

Shillai: काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, यंग स्पीकर्स क्लब का भी सहयोग

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने यंग स्पीकर्स क्लब के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम की आरंभिक प्रस्तुतियों में प्रो• रीना देवी के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन, स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रस्तुत एन• एस• एस• गीत, और वाद विवाद प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहे।

उसके बाद प्रो• रीबा ठाकुर के नेतृत्व में यंग स्पीकर्स क्लब की ओर से आपदा नामक विषय पर विचार प्रस्तुत किए गए और छात्राओं ने उच्च कोटि के पहाड़ी गीत का गायन भी किया। कार्यक्रम के मध्य भाग में नाटी डांस विद डायलॉग और फनी क्विज ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि कार्यक्रम की समाप्ति पहाड़ी नाटी के साथ हुई और अंत में प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप ने कार्यक्रम अधिकारियों प्रो• रंजना चौहान और प्रो• यशपाल शर्मा सहित समस्त स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा ने मंच का संचालन, जबकि कार्यक्रम अधिकारी रंजना चौहान ने अंत में अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम में एक ओर जहां प्रो• अजय सिंह, प्रो• विद्या वर्मा और प्रो• रीना शर्मा ने निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं दूसरी ओर प्रो• रविंद्र शर्मा, प्रो• अनिल कुमार और प्रो• रामलाल ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान अनुशासन स्थापित करके  कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान सुपरिटेंडेंट ग्रेड वन कामराज चौहान सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।