Sirmour: नाहन कॉलेज में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Sirmour: नाहन कॉलेज में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Sirmour: नाहन कॉलेज में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, ये रहे अव्वल...

जिला सिरमौर के डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में "सृजन: अनलीश क्रिएटिविटी" बैनर तले विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप वन समिति द्वारा 15 सितंबर से 23 सितंबर तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। जिसमें विजयी रहे विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम के आरंभ सरस्वती माता के समक्ष द्वीप प्रज्वलन से हुआ। प्रो. अनिता ने सभी का स्वागत करते हुए भाषण प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल का आगाज किया जिसमें अव्वल रहे 9 एवम 6 टीम क्रमश विद्यार्थियों की प्रस्तुति हुई।

तत्पश्चात प्रो रीना चौहान, डॉ पंकज चांडक तथा प्रो ट्विंकल ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। समन्वयक प्रो रीना चौहान ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता हिंदी माध्यम में शीतल, कशिश, प्रीतिका तथा साक्षी एवं ईशा (अंग्रेजी माध्यम) में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रही।  वाद-विवाद हिंदी माध्यम में शीतल व विजय, दिव्या व अंजलि और अंकित और अदिति की जोड़ी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। वाद-विवाद (अंग्रेजी माध्यम) में उर्वशी व ईशा प्रथम, मोनिका व आकांक्षा की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।  रंगोली में एकता, कोंपल एवं वंशिका, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग में बुशरा, तमन्ना शर्मा एवं एकता, कोलाज मेकिंग में स्नेहा, एकता एवं आर्यन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी में पायल, सुनील और नवीन ने पहला स्थान झटका वही आर्यन, सोनिका एवं तनु तथा अजय, कल्पना एवं सिम्मी ठाकुर क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर थे। क्ले मॉडलिंग में वंशिका प्रथम, दूसरे स्थान आर्यन एवं तीसरे स्थान पर अंश रहे। चित्रकला में एकता प्रथम और महक द्वितीय स्थान पर रही और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रिया ठाकुर प्रथम, तानिया मोहिंद्रा द्वितीय एवम  निशांत वी माधव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें। इस अवसर प्रो ऋचा कंवर, डॉ विवेक नेगी, डॉ जगदीश चंद, प्रो बी.आर.ठाकुर एवम प्रो सुदेश, प्रो दीपा चौहान ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों की रचनात्मक योग्यताओं के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में रचनात्मक गतिविधियों की ओर रुझान एवम प्रतिभागिता बढ़ाने हेतु कॉलेज में होने वाले वार्षिक सृजन कार्यक्रम की महता को स्पष्ट किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सृजन कार्यक्रम की टीम के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ देवराज शर्मा, डॉ सरिता बंसल, डॉ प्रियंका वर्मा, निर्णायक मंडल के सदस्य, सृजन समिति के सदस्य डॉ जय चंद, डॉ जगदीश चंद, प्रो अनिता, प्रो ट्विंकल, बचना राम उपस्थित रहें। प्रो जयचंद ने अंत में लयबद्ध कविता द्वारा प्राचार्य, स्टाफ सदस्य, समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया।