Shillai News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने तैयार किया बोटैनिकल गार्डन, लगाए जायेंगे पौधे... ddnewsportal.com
Shillai News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने तैयार किया बोटैनिकल गार्डन, लगाए जायेंगे पौधे...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में बोटैनिकल गार्डन को तैयार करने के संदर्भ में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इस एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय परिसर के दक्षिणी छोर में स्वयंसेवकों ने सुव्यवस्थित तरीके से बोटैनिकल गार्डन तैयार करने

के उद्देश्य से न केवल इधर-उधर बिखरे पड़े भारी-भरकम पत्थरों को हटाया, बल्कि पौधों की बेहतर वृद्धि के लिए मिट्टी को भी समतल किया। महाविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को समर्पित इस एकदिवसीय शिविर में बीए द्वितीय वर्ष के कुल 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।