Sirmaur Crime News: बातामंडी में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब और दड़ा सट्टा लगाते भी दो दबोचे ddnewsportal.com

Sirmaur Crime News: बातामंडी में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब और दड़ा सट्टा लगाते भी दो दबोचे ddnewsportal.com

Sirmaur Crime News: बातामंडी में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब और दड़ा सट्टा लगाते भी दो दबोचे

जिला सिरमौर में मादक पदार्थ, आबकारी व जुआ अधिनियम के तहत तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। पहले मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब ने बातामंडी में एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिरोज आलम निवासी गांव करोंदी डा0 मुसैल, तह0 बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को बातामंडी (पांवटा साहिब) में 1396 नशीले कैप्सूल के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह नशे की खेप लेकर पांवटा साहिब में आ रहा था। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पंवटा साहिब में धारा 22-61-85 ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। 


दूसरे मामले में पुलिस थाना माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान दलीप सिंह निवासी गांव रामपुर माजरी, डा0 धौलाकुआ, त0 पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दलीप सिंह के कब्जे से 10 लीटर नाजायज शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

एक अन्य मामलें में पुलिस चौकी सिंघपुरा जिला सिरमौर की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजू निवासी गांव किलौड, डा0 बढाणा, तह0 पांवटा साहिब को 1060 रुपये और दड़ा सट्टा की पर्ची के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पुरूवाला में धारा 13A-3-67 THE PUBLIC GAMBLING ACT में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामलों की पुष्टि की है।