Paonta Sahib: तिरुपति ग्रुप ने पूरे किए 20 गौरवशाली वर्ष, मनाया उत्सव ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: तिरुपति ग्रुप ने पूरे किए 20 गौरवशाली वर्ष, मनाया उत्सव
तिरुपति ग्रुप ने अगस्त 2025 में अपनी सफलता और उपलब्धियों के 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दो दशक की यात्रा में संगठन ने उत्कृष्टता, भरोसे और नवाचार के साथ उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।

इस विशेष अवसर पर “उत्सव” का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, सहयोगियों और व्यावसायिक साझेदारों ने मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। तिरुपति ग्रुप का मानना है कि यह सफलता सभी के अथक परिश्रम, समर्पण और सहयोग से ही संभव हो सकी है।

ग्रुप के सीएमडी अशोक गोयल, निदेशक अरुण गोयल और दीपक गोयल आदि ने बताया कि भविष्य में भी तिरुपति ग्रुप का संकल्प है कि इसी विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ नई ऊँचाइयों को छुए और समाज व उद्योग जगत के लिए मूल्य सृजन करता रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    