Kafota: वीरता पुरस्कार प्राप्त दिनेश कुमार ने की जामना स्कूल के छात्रों से ऑनलाइन बातचीत, युवाओं को किया प्रोत्साहित ddnewsportal.com

Kafota: वीरता पुरस्कार प्राप्त दिनेश कुमार ने की जामना स्कूल के छात्रों से ऑनलाइन बातचीत, युवाओं को किया प्रोत्साहित ddnewsportal.com

Kafota: वीरता पुरस्कार प्राप्त दिनेश कुमार ने की जामना स्कूल के छात्रों से ऑनलाइन बातचीत, युवाओं को किया प्रोत्साहित

नागरिक उपमंडल कफोटा के मस्तभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में वीरगाथा 5.O परियोजना, जो भारत सरकार सुरक्षा मंत्रायल के द्वारा छात्रों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, के तहत कफोटा क्षेत्र के गांव डाबरा, डाकघर शिल्ला के निवासी दिनेश कुमार ने छात्रों के साथ बातचीत की। दिनेश कुमार भारतीय सेना के डोगरा रेजिमेंट में अभी हिमाचल के किन्नौर जिला में कार्यरत है। इनको भारतीय सेना द्वारा वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। 

इस परियोजना के तहत इन्होंने छात्रों के साथ ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बातचीत की तथा अपने अनुभव साझे किए। इन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश व राष्ट्रीय सेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। इन्होंने अपने अनुभव साझे किए तथा बताया कि कैसे उन्होंने व उनकी यूनिट ने दुर्गम पहाड़ियों की चोटी को फतह किया और तिरंगे को फहराया।

इस दौरान सेना में कार्य करते हुए इन्होंने अपने सेना के जवानों को कई बार कठिन परिस्थितियों में सुरक्षित कैंप में पहुंचाया। जिसके लिए इनको सेना द्वारा वीरता पुरस्कार भी दिया गया।