Paonta Sahib: पाँवटा साहिब काॅलेज में अतिथि व्याख्यानों का आयोजन, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब काॅलेज में अतिथि व्याख्यानों का आयोजन, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब काॅलेज में अतिथि व्याख्यानों का आयोजन, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी...

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा केमिग्रीन क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत दो सत्रों में अतिथि व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इन दोनों सत्रों में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रथम सत्र 25 अक्तूबर 2025 को कमरा नंबर 304 में आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की एलुमनाई कविता मुख्य वक्ता रहीं जिनका औपचारिक स्वागत रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अमिता जोशी एवं फैकल्टी मेंबर लेफ्टिनेंट डॉक्टर पूजा भाटी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। कविता वर्त्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से गणित विषय से स्नातकोत्तर कर रही हैं। यह सत्र विशेष रूप से विज्ञान के पूर्वस्नातक छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया जिसमे मुख्य विषय "स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी " पर कुमारी कविता द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी गयी। इसमें सी यू ई टी, आई आई टी जैम तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी केलिए  प्रभावी समय सारणी बनाना, सिलेबस को समझना, लक्ष्य निर्धारित करना, संतुलित योजना बनाना, कठिन विषयों को प्राथमिकता देना, नियमित ब्रेक लेना और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना पर विशेष महत्त्व दिया गया।

सत्र के दूसरे भाग में कविता ने गणित विषय में स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों के विविध प्रकार तथा उनकी तैयारी केलिए आवश्यक पुस्तकों और ऑनलाइन मटेरियल की सूची विद्यार्थियों से सांझा की। बीएससी तृतीय वर्ष से पलक ने सफल मंच संचालन किया तथा दीक्षा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्र गान से सत्र  का समापन हुआ।

अतिथि व्याख्यान का दूसरा सत्र दिनांक 28 अक्तूबर 2025 को सुबह ग्यारह बजे प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान की अध्यक्षता में कमरा नंबर 201 में ऑनलाइन माध्यम गूगल मीट से आयोजित किया गया। यह सत्र मुख्यतया महाविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर कर रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। इसमें मुख्या वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अलुमिनस जुनेद शाह रहे जो वर्त्तमान में रसायन विज्ञान में आई आईं टी जोधपुर से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करके अब एम् टेक मटेरियल साइंस की डिग्री ले रहे हैं। उन्होंने "ऑपोर्चुनिटीज़ एंड करियर ग्रोथ आफ्टर एमएससी केमिस्ट्री" विषय पर अपने विचार सांझा किये। सर्वप्रथम मंच संचालक यशिका ने सभी उपस्थित विद्यालर्थियों का स्वागत किया। जुनेद शाह का औपचारिक स्वागत विभागाध्यक्ष अमिता जोशी एवं लेफ्टिनेंट डॉक्टर पूजा भाटी ने किया। अंजलि (वाईस प्रेसिडेंट, केमीग्रीन क्लब) ने जुनैद शाह का परिचय दिया तथा क्लब मेंबर्स की ओर से उनका स्वागत किया। जुनेद शाह ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर के दौरान किन विविध तरीकों से रसायन विज्ञान के ज्ञान का सदुपयोग करके जीविकोपार्जन कर सकते हैं विषय पर भी विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाया। उन्होंने स्वयं के उदहारण से विद्यार्थियों को प्रेरित किया  की कैसे एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर केवल ज्ञान के माध्यम से उन्होंने समाज में उच्च स्थान पाया।

सत्र के दुसरे भाग में जुनेद शाह ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों के तर्क सांगत उत्तर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिए। ये प्रश्न गूगल फॉर्म के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों से एक दिन पहले प्राप्त कर लिए थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद विविध प्रकार की परीक्षाओं जैसे नेट गेट को अच्छे रैंक से उत्तीर्ण करने पर विशेष ज़ोर दिया। इनको उत्तीर्ण करके भारत में बड़ी पीएसयू जैसे ओएनजीसी में स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एमएससी केमिस्ट्री करने के बाद विदेश में  उपलब्ध संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।

जुनैद ने अलग अलग विषयों को पढ़ने के लिए पुस्तकों की एक सूची तथा ऑनलाइन साइट्स “जे केमिस्ट्री” के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी जिनसे नेट और गेट जैसी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। प्रेजेंटेशन के बाद उन्होंने सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। 

प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे जुनेद शाह और कुमारी कविता को जीवन में ऊंचाइयों को छूने केलिए बधाई दी तथा और ऊँचे उठाने तथा अपने एलुमिनाई होने का कर्तव्य इसी तरह निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुस्कान एमएससी तृतीय सत्र ने धनयवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। आई क्यू ऐ सी से कुमारी रवीना का विशेष रूप से तकनीकी सहायता के लिए धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।