महंगाई के विरोध में युवा सडकों पर ddnewsportal.com
महंगाई के विरोध में युवा सडकों पर
केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में पांवटा साहिब में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इससे पहले एनएसयूआई के

कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी की। इसके बाद पांवटा साहिब में स्थानीय विश्राम गृह में मनीष ठाकुर के नेतृत्व में रैली निकाली। यह रैली स्थानीय विश्राम गृह से शुरू होकर एसडीएम चोक होते एसडीएम कार्यालय के बाहर तक निकाली गई। इस दौरान केंद्र सरकार और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि कर रही है। आज करोना काल में लोगों की आय के साधन बिल्कुल कम हो

गए हैं। व्यवसाय भी लगभग खत्म हो चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार को आम जनता के हितों को देखते हुए राहत देनी चाहिए थी। लेकिन केंद्र सरकार राहत देने के बजाय लगातार महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि लगातार बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाई जाए और इस महंगाई को तत्काल रोका जाए और रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के दामों में तुरंत कटौती की जाये। साथ ही युवा कांग्रेस ने नगर परिषद मे तथाकथित डिवाईडर स्क्रेप घोटाले की जांच की भी मांग की। इस दौरान दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।