102 निर्विरोध चुनी पंचायतों को 10-10 लाख रूपये ddnewsportal.com
 
                                102 निर्विरोध चुनी पंचायतों को 10-10 लाख रूपये
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चौथे बजट मे पंचायत चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। पंचायत चौकीदारों का मानदेय 300 रुपये

बढ़ाने की घोषणा। सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय भी 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की। 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं। इन्हें 10-10 लाख दिए जाएंगे। 412 नई ग्राम पंचायतें बनाईं। अब कुल 3615 पंचायतें हो गई हैं। सभी नवगठित पंचायतों में पंचायत घर बनेंगे। यह चरणबद्ध तरीके से बनाए जाएंगे। पंचायतों में 2982 कॉमन सर्विस सेंटर बनेंगे।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    