चंडीगढ: पार्षद जसबीर बंटी ने सेक्टर 42 में स्पेशल डिसिल्टिंग का कार्य करवाया स्टार्ट ddnewsportal.com
 
                                चंडीगढ: पार्षद जसबीर बंटी ने सेक्टर 42 में स्पेशल डिसिल्टिंग का कार्य करवाया स्टार्ट
चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में स्टॉर्म वाटर की निकासी को लेकर सेक्टर निवासी पिछले काफी लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे थे। जिसको देखते हुए और सेक्टर निवासियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने नगर निगम से टेंडर पास करवा कर लोगों को इस परेशानी से निजात दिला दी है।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि सेक्टर 42 निवासी पिछले लंबे समय से बरसाती पानी की प्रॉपर निकासी न होने को लेकर परेशान थे और कई बार इसका समाधान करवाए जाने की मांग कर चुके थे। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने टेंडर लगवा कर जे ई अनुराग यादव की देखरेख में पूरे सेक्टर का स्पेशल डिसिल्टिंग स्टार्ट करवा कर लोगों को बरसाती पानी की प्रॉपर निकासी होने की परेशानी से निजात दिलवा दी है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    