State Basketball Championship: बालिका वर्ग में सरकाघाट तो लड़कों के वर्ग में पपरोला चैंपियन ddnewsportal.com
 
                                State Basketball Championship: बालिका वर्ग में सरकाघाट तो लड़कों के वर्ग में पपरोला चैंपियन
पाँवटा साहिब में आयोजित स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन, मुख्य अतिथि एनपीएस सहोता ने बांटे ईनाम
पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन हो गया है। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने विजेता उपविजेता टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में बालिकाओं के वर्ग में जहां स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट ने सिरमौर को 48-19 से पराजित कर पहला स्थान प्राप्त किया।

वहीं बालकों के वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल पपरोला ने कांगड़ा को 91-58 से हराकर पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की। 
तीसरी पोजीशन के लिए मैच में लड़कों के वर्ग में सोलन जिला की टीम ने एवं लड़कियों के वर्ग में कांगड़ा जिला की टीम ने विजय हासिल की। सोमवार शाम को 4:00 बजे फाइनल मैच हुए।

जिसमें लड़कों के वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल पपरोला और लड़कियों के वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट विजयी रहा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    