डाॅ पुंडीर फैमिली के श्रीराम मंदिर निर्माण को 65100 ddnewsportal.com
 
                                डाॅ पुंडीर फैमिली के श्रीराम मंदिर निर्माण को 65100
दंपति ने जहां समर्पित किए 61 हजार रूपये के चैक तो बेटियों ने भी गुल्लक मे जमा की 3100 की राशि सौंपी
शिमला- हिमाचल शैक्षिक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर और उनकी पत्नी प्रतिमा पुंडीर ने अपने परिवार की ओर से क्रमशः इक्यावन हजार और ग्यारह हजार राशि के चैक श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति को समर्पित किए। यही नही श्रीराम के प्रति लोगों की श्रद्धा

का भाव तो देखो कि उनकी दोनों बेटियों तन्वी और छोटी बेटी सरीजा पुंडीर और भतीजी मिताली पुंडीर ने अपनी गुल्लक में इकट्ठी हुई संयुक्त राशि इकत्तीस सौ रुपए समिति के सदस्यों को समर्पित किए। इस अवसर पर समिति के सदस्य व विहिप प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया, अभियान प्रचार

प्रमुख महीधर उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ मामराज पुंडीर ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि जिस राम मंदिर निर्माण का सपना हम बचपन से देखते आ रहे थे वह अब पूरा होने जा रहा है। डॉ पुंडीर ने सभी प्रदेश वासियो से इस महा अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने राम मंदिर निर्माण में लोगों द्वारा दिये सहयोग की उत्सुकता की सराहना भी की।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    