City Beautiful: एक शाम सिरमौर के नाम में चीफ गेस्ट होंगी सांसद इंदु गोस्वामी ddnewsportal.com
 
                                City Beautiful: एक शाम सिरमौर के नाम में चीफ गेस्ट होंगी सांसद इंदु गोस्वामी
पढ़ें, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का कार्यक्रम क्यों हुआ कैंसल, 22 अप्रैल को होना है प्रोग्राम
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ संस्था की एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक फ़क़ीर चंद

चौहान ने की। बैठक में सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष मयंक शर्मा, युवा ईकाई के प्रमुख जतिन ठाकुर एवं उनकी पूरी टीम ने भाग लिया। एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन का समारोह 22 अप्रैल 2023 को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लॉ ऑडिटोरियम मे होना तय हुआ है।
 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार मे उद्योग मन्त्री हर्षवर्धन चौहान ने आना था, लेकिन उद्योग मन्त्री आदरणीय ने सरकारी व्यस्तता के कारण समारोह मे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार मे उद्योग मन्त्री हर्षवर्धन चौहान ने आना था, लेकिन उद्योग मन्त्री आदरणीय ने सरकारी व्यस्तता के कारण समारोह मे उपस्थित

होने मे असमर्थता जताई। अब वार्षिक सम्मेलन मे मुख्य अतिथि हिमाचल से राज्य सभा सांसद इन्दु गोस्वामी होंगी।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    