Himachal Accident News: शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो के खाई में गिरने से चार की मौत- ddnewsportal.com
 
                                Himachal Accident News: शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो के खाई में गिरने से चार की मौत
शिमला में यहां पेश आया दर्दनाक हादसा, मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के
हिमाचल प्रदेश में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शिमला जिले के रामपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। रामपुर के शलून कैंची के पास ऑल्टो कार HP06B-3901 सड़क से 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।

सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान अविनाश मांटा उम्र 24 वर्ष पुत्र देविंद्र मांटा निवासी गांव चकली डाकघर दियोठी रामपुर शिमला, सुमन उम्र 22 वर्ष पुत्र भाग चंद गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला, हिमानी उम्र 22 वर्ष पुत्री दलीप सिंह गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला और संदीप उम्र 40 वर्ष पुत्र चेत राम गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला  के तौर पर हुई है। हादसे में शिवानी उम्र 22 वर्ष पुत्री दलीप कुमार गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला घायल है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    