HP Weather Update: अगले एक सप्ताह तक कुछ जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट, अब तक 95 लोगों की मौत ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले एक सप्ताह तक कुछ जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट, अब तक 95 लोगों की मौत ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले एक सप्ताह तक कुछ जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट, अब तक 95 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। अगले एक सप्ताह तक राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा। इसमें मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के अलावा चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में इसका अधिक असर दिखेगा। हालांकि मानसून की बारिशों का दौर चला हुआ है, लेकिन मानसून थोड़ा धीमा पड़ गया है। इस माह मात्र 12 दिनों में सिर्फ 16 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं, जबकि चम्बा में सबसे कम माइनस 59 व सोलन में माइनस 10 फीसदी कम वर्षा हुई है, जबकि मंडी में सबसे अधिक 141 मिलीमीटर व शिमला में 97 मिलीमीटर अधिक वर्षा हुई है। इस अवधि के दौरान 85.6 मिलीमीटर वर्षा सामान्य मानी गई है, जबकि इसकी एवज में 99.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

उधर, राज्य आपदा प्रबंधन के मुताबिक 22 जून से लेकर अभी तक 23 दिनों की मानसून अवधि के बीच में 95 लोगों की मौत हुई है जिसमें सबसे अधिक मंडी जिला में 21, कांगड़ा में 14, कुल्लू में 10 लोग काल का ग्रास बने हैं, जबकि 175 लोग घायल हुए हैं। 33 लोग अभी भी लापता हैं, जिसमें मंडी में सर्वाधिक 27, कांगड़ा व कुल्लू में 2-2, किन्नौर व लाहौल स्पीति में 1-1 व्यक्ति लापता है। राज्य को अभी तक 752 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुक्सान हो चुका है, जिसमें जलशक्ति विभाग को 408 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 327 करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है।