HP Cloudburst News: जल शक्ति विभाग की 241 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त, बहाली का कार्य युद्धस्तर पर: अग्निहोत्री ddnewsportal.com

HP Cloudburst News: जल शक्ति विभाग की 241 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त, बहाली का कार्य युद्धस्तर पर: अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के डेप्युटी सीएम एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के कारण जल शक्ति विभाग की 241 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनकी बहाली का कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 150 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल किया गया है, जबकि शेष योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात दुर्गम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योजनाओं की मरम्मत के लिए अनुकूल मौसम के बावजूद दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल सुनिश्चित करवाने के दृष्टिगत कार्य किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों तथा क्षतिग्रस्त योजनाओं की बहाली के कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं तथा ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लोगों को पेयजल सहित अन्य आवश्यक सामग्री सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।