इतना तेज हमला कि मां-बेटी की हो गई मौत... ddnewsportal.com
 
                                    इतना तेज हमला कि मां-बेटी की हो गई मौत...
हिमाचल के इस जिले में पेश आई घटना, क्षेत्र में छाया शोक, पुलिस जुटी प्रक्रिया में।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रंगड़ों ने मां और बेटी पर इतना तेज हमला किया कि दोनो की मौत हो गई। मामला जिले के

उपमंडल रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र का है। यहां रंगड़ों के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक छा गया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। शव की शिनाख्त बबली (27) पत्नी पूर्ण चंद गांव बायनाला, तहसील ननखड़ी और प्रेमा देवी (61) पत्नी श्याम लाल गांव करांगला, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मां-बेटी पशुओं को चारा लाने के लिए जंगल गई हुई थीं कि इस

दौरान रंगड़ों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बेहोश हो गईं और कुछ देर के बाद दोनों की मौत भी हो गई। इस मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी राजेश नेगी कर रहे हैं। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    