Paonta Sahib: बस के पीछे से सड़क क्राॅस कर रही थी युवती कि तभी हुआ बड़ा हादसा... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: बस के पीछे से सड़क क्राॅस कर रही थी युवती कि तभी हुआ बड़ा हादसा...
जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब उपमंडल में तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उपमंडल के मेहरूवाला में पेश आया। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। 
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब युवती अपनी बहन के साथ मेहरूवाला में बस के पीछे से सड़क क्राॅस कर रही थी कि दूसरी और से तेज रफ्तार कार ने आकर उसे टक्कर मार दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमे गाड़ी की टक्कर से युवती खेतों में जा गिरी।मृतक युवती की पहचान बबली देवी निवासी गांव व्यासली, डाकघर नघेता के रुप में हुई है। 

मृतका की बहन पूजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी बहन बबली के साथ मेहरूवाला में सड़क किनारे पैदल जा रही थी। इसी दौरान भंगानी की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने बबली को टक्कर मार दी। इस कारण युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोग उसे सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि कार की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    