सरिया से लदा टिप्पर गहरी खाई में गिरने से परिचालक की मौत ddnewsportal.com
 
                                सरिया से लदा टिप्पर गहरी खाई में गिरने से परिचालक की मौत
पांवटा-शिलाई सड़क मार्ग पर पेश आया हादसा, चालक गंभीर
हिमाचल प्रदेश मे सड़क हादसे फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को प्रदेश मे तीन सड़क हादसों मे जहां 6 लोगों की जान गई वहीं सोमवार को शिलाई क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट मे आने से तीन लोग असमय काल का शिकार हो गये। अब बीती रात शिलाई क्षेत्र में ही एक सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के पास एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिंकू पुत्र सुन्दर सिंह निवासी टिम्बी त0 शिलाई व रघुबीर (27) पुत्र मदन निवासी

शिल्ला (बोहराड़) त0 कमरऊ, एचपी 85-4635 टिप्पर में सरिया भरकर पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रहे थे कि देर रात को पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जैसे ही टिपर गहरी खाई में गिरा टिप्पर की गिरने आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तथा घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परिचालक रघुवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा चालक पिंकू का उपचार किया जा रहा है। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    