Paonta Sahib: The Rose Orchid World School में वार्षिक खेलकूद ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: The Rose Orchid World School में वार्षिक खेलकूद
विभिन्न हाऊस के विद्यार्थी दिखायेंगे अपनी प्रतिभा, शुक्रवार को समापन...
पाँवटा साहिब के The Rose Orchid World School में गुरूवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, स्पर्धा 2022 का आगाज़ हुआ। स्कूल के निदेशक ललित शर्मा, निदेशिका शिक्षविद अंजु अरोड़ा व प्रधानाचार्या ममता सैनी ने गुब्बारे छोड़ कर स्पर्धा की शुरुआत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
 इस प्रतियोगिता मे विभिन्न हाऊस, जैसे केप्टन बिक्रम बत्रा हाऊस, स्वामी विवेकानंद, कल्पना चावला और भगत सिंह हाऊस के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राएं जोश व उल्लास के साथ विभिन्न  खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता मे विभिन्न हाऊस, जैसे केप्टन बिक्रम बत्रा हाऊस, स्वामी विवेकानंद, कल्पना चावला और भगत सिंह हाऊस के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राएं जोश व उल्लास के साथ विभिन्न  खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। 
विद्यालय मे स्पर्धा 2022 के पहले दिन खेल प्रतियोगिताएं जैसे- 200 मीटर, 400 मीटर, 3 Leg race, लाॅन्ग जंप व शाॅट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। 
 विद्यालय के सभी अध्यापकों व सहकर्मियों के सहयोग से ‘स्पर्धा’ का कुशल आयोजन किया जा रहा है। कल 30 दिसम्बर शुक्रवार को बेस्ट हाऊस, बेस्ट एथलीट छात्र व छात्रा के चयन व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ स्पर्धा 2022 सम्पन्न होगी।
विद्यालय के सभी अध्यापकों व सहकर्मियों के सहयोग से ‘स्पर्धा’ का कुशल आयोजन किया जा रहा है। कल 30 दिसम्बर शुक्रवार को बेस्ट हाऊस, बेस्ट एथलीट छात्र व छात्रा के चयन व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ स्पर्धा 2022 सम्पन्न होगी। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    