Paonta Sahib: सहारनपुर से तीन शातिर चोर धर दबोच लाई पाँवटा पुलिस, 2 कार व नकदी भी बरामद ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: सहारनपुर से तीन शातिर चोर धर दबोच लाई पाँवटा पुलिस, 2 कार व नकदी भी बरामद
पाँवटा साहिब मे पुलिस ने पुलिस थाना पांवटा साहिब मे दर्ज विभिन्न अभियोगों में 03 शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस थाना पाँवटा साहिब व CYBER CELL सिरमौर की एक टीम ने

गत माह पाँवटा साहिब मे हुई चोरियों की वारदातों को अन्जाम देने वाले तीन शातिर चोरों, हमजा पुत्र जावेद निवासी सहारनपुर उम्र 18 साल, साबिर पुत्र इरशाद निवासी विकासनगर उम्र 20 तथा इस्माईल निवासी सहारनपुर उम्र 21 साल को सहारनपुर

उ.प्र. से गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरीशुद्धा 02 कार व नगदी भी बरामद की गई है,। पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है तथा अभियोगों मे अभी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    