Paonta Sahib: 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौ*त, नशे का ओवरडोज या... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौ*त, नशे का ओवरडोज या...

एक ओर जहाँ हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ व्यापक मुहीम चल रही है वहीं दूसरी तरफ आए दिन नशे के ओवरडोज से युवकों की मौत और हालात खराब होने की खबरें सने आ रही है। अब ताजा मामला उपमंडल पाँवटा साहिब से सामने आया है। यहां के माजरा में 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। प्राथमिक जांच में आशंका यह जताई जा रही है कि मौत नशे के ओवरडोज से हुई है, क्योंकि मौके पर इंजैक्शन भी मिले हैं। हालांकि असल पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीण गोगामेड़ी शमशान घाट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक निर्माणाधीन मकान में युवक का शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के पास कुछ डाक्यूमेंट्स मिले, जिसके आधार पर युवक की पहचान 25 वर्षीय अमन पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी किशनपुरा भांटावाली के रूप में हुई है। शव के आसपास इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    